बेटी को जन्म देने वाली महिलाएं हुईं सम्मानित

गाजीपुर । जिला प्रशासन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांर्तगत  कन्या जन्मोत्सव एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम जनपद के समस्त पीएचसी सीएससी एवं जिला  चिकित्सालय पर मनाया गया। इसी के अंतर्गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर में अपरान्ह 03 बजे  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कन्या जन्मोत्सव के अवसर  पर दीप प्रज्ज्वलित एवं भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं उपस्थित बच्चों के साथ केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया। इस दौरान तहसील सैदपुर सीएससी क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया जिन्होंने माह जनवरी 2023 में बच्चियों को जन्म दिया है। जिसमें 65 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें यह संदेश दिया गया कि बेटियां घर की शान है, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगे, बेटियों का स्वागत किया जाए तथा उनके स्वास्थ्य, शिक्षा पर ध्यान देते हुए उनके जीवन को सशक्त बनाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की जाये । उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत इस जनपद मे लिंगानुपात पर अच्छा प्रभाव पडे़गा।  इस पर जोर दिया जाए । उन्होंने भ्रूण हत्या पर जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की  घृणित कृत्य करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी तथा भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा महिला कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *