हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर मिष्ठान वितरण किया गया । तत्पश्चात स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुजवालपुर, रजदेपुर, नुरूद्दीनपुरा, कपुरपुर, चम्पियबाग आदि मोहल्लों में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान चला कर शुरू की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा आगामी 30 जनवरी को खत्म हो रही है लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने एक और यात्रा शुरू कर दी है, जिसका शुभारंभ आज 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के रूप में शुरू कर रही है। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ लिखी राहुल गांधी की चिट्ठी घर-घर पहुंचाएगी। इसके साथ ही आगामी चुनावों को लेकर भी कांग्रेस लोगों तक अपनी पैठ मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि आज ही 26 जनवरी को सन 1950 में हमारा संविधान देश में आज़ादी के बाद लागू हुआ था और हमारा प्यारा भारत देश लोकतान्त्रिक संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप घोषित किया गया। जिसमें सभी जातियों के साथ सभी धर्म सम्प्रदाय और वर्ग के लोग आपसी भाईचारा बनाकर प्रेम से रहें।
पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि आज हमें आजादी मिले हुए पूरे 75 साल हो चुके हैं हमारे देश की आजादी किसी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई । हमारे देश के आजादी बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों का परिणाम है, देशभक्त अपने देश को गुलामी की जंजीरों से बंधना देख न सकें और वे अपने देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए उनके बलिदानों के कारण अंग्रेजों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्हें भारत को आजाद करना पड़ा। गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं ।
हमारे नेता राहुल गांधी भारत में बेरोजगारी ,महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण यात्रा निकाले हुए हैं इसी के तहत आज हम लोग हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत कर जन जागरण का कार्य कर रहे हैं।

प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव डॉ.जनक कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष मारकंडेय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद ,पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता ,प्रमिला देवी, महबूब निशा ,ज्ञान प्रकाश सिंह, मुन्ना ,सुमन चौबे ,संदीप विश्वकर्मा, हामिद एडवोकेट, रूद्रेश निगम, उमाशंकर सिंह, फौजी रईस अहमद ,रतन तिवारी, कैलाशपति कुशवाहा, बृजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राशिद, सदानंद गुप्ता, लाल मोहम्मद ,सुशील सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *