मतदाता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

गाजीपुर ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ पीजी कालेज गोराबाजार मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आगन्तुको को मतदान के प्रति शपत दिलाई तत्पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिये गये संदेश को एल ई डी के माध्यम से प्रसारित किया गया। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी जिसका अवलोकन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये शेल्फी प्वाइन्ट पर फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओ को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ एंव वोटर आई डी कार्ड दिया गया।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। रैली के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था आज हम 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं के भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराते हुए लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र मे भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा आपका वोट है, अपने वोट का उपयोग अवश्य करें, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालें । उन्होंने कहा हार जीत में एक व्यक्ति के वोट की भी भागीदारी हो सकती है ,आपके वोट पर ही किसी की हार जीत निश्चित हो इसलिए वोट अवश्य डालें और वोट डालने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा देश एक लोक तांत्रिक गणराज्य है और लोकतंत्र में जनता की ताकत उसकी मतों से आंकी जाती है। मतों से देश का भविष्य सुनिश्चत होता है। मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । हमें अपना वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है, जिससे हम विकास करा सकते हैं तथा अपने देश को विकसित कर सकते हैं एवं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका वोट आपकी ताकत है । क्षणिक लालच में आकर अपने मताधिकार का दुरुपयोग ना करें आपके वोट से एक अच्छी सरकार चुनी जाती है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगज जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा 100 एंव 200 मीटर की बालक/बालिका दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनो की 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस में प्रमोद कुमार बिन्द प्रथम स्थान, रवि यादव द्वितीय एवं मनोज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक/बालिका दौड़ में अमित यादव प्रथम , साजिद अली द्वितीय, गौरव कुमार तृतीय एवं बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, प्रीति साहनी द्वितीय एवं पूजा बिन्द तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अमित यादव प्रथम, राहुल यादव द्वितीय एवं अंकित तृतीय स्थान पर रहे तथा 200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रीति कुमारी प्रथम, प्रीति साहनी द्वितीय एवं पूजा बिन्द तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति यादव एवं प्रीति विश्वकर्मा प्रथम , निशू एवं अंकिता विश्वकर्मा द्वितीय स्थान एवं अनन्या राय , अर्पिता उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं। इसके साथ ही विधान सभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर0ओ, ए0आर ओ एंव बी0एल0ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद की अनुराधा कुशवाहा, शालू सिंह, अमजीत सिंह, अनुराग चतुर्वेदी मो0 शाहिद एंव विश्वजीत केवट को 18 वर्ष पूर्ण कर प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ एंव वोटर आई डी कार्ड दिया । कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र प्रसाद कार्यक्रम एवं लेखा सहायक नेहरू युवा केन्द्र ने किया तथा धन्यवाद उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी आकाश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, प्राचार्य पी0जी0 कालेज डा0 राघवेन्द्र सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, आईकान के रूप में उपस्थित समाज सेवी सविता सिंह एवं अरविन्द कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर, जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, अमित कुमार सिंह प्रोग्रामर टेरी पी0जी0 कालेज, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर विनय सिंह, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Check Also

वर्ष में एक दिन श्रध्दालुओं से मांगता हूं अपने लिए आशीर्वाद

गाजीपुर। पूर्वांचल में तीर्थस्थल के रूप में विख्यात सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुधवार को राधाष्टमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *