चेयरमैन मनोनीत हुए दिवाकर सिंह

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मासिक बैठक विकास भवन में हुई। सर्वप्रथम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कैलेंडर नव वर्ष के अवसर पर जनपद के समस्त कर्मियों व जनमानस को शुभकामनाएं और बधाई दिया। उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज बनाए जाने पर स्वास्थ विभाग में समस्त नियमित कर्मियों को स्वास्थ्य भवन लखनऊ को वापस भेजा जाने को आपत्तिजनक है। जिसमें उनकी तैनाती को लेकर कठिनाइयां हो रही हैं।कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारी संगठनों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के आदेश के बावजूद भी बैठकें नहीं हो रही हैं।वहीं विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां नहीं हो रही है और ना ही किसी पद पर पदोन्नति की जा रही है।रिक्त हुए पदों से आम कर्मचारियों को कार्य की अधिकता से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों पर नाराजगी व्यक्त कि गई और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कर्मचारियों से ज्यादा काम तो ले रही है लेकिन उनके समस्याओं को अनदेखा करती जा रही है और रिक्त पदों के स्वीकृत पदों को आउटसोर्सिंग से कराया जा रहा है। जिसका परिषद पुरजोर विरोध करेगा। विगत कई महीनों से रिक्त पड़े पड़े राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन पद पर सर्वसम्मत से तपता के वरिष्ठ प्रवक्ता दिवाकर सिंह को मनोनीत किया गया ।
जिलामंत्री ओंकार नाथ पांडे, अखिलेश कुमार सिंह, गिरजा शंकर कुशवाहा ,देवेंद्र मौर्या, राकेश पांडे, अभय कुमार सिंह, सूर्यकांत पांडे, जयप्रकाश बिंद, रोशन लाल, संतोष यादव,कौशल सिंह,श्रीकांत मिश्रा, मनोज कुमार यादव,राम अवतार, गोपाल यादव, राजेश कुमार, विश्व मोहन,रविंद्र यादव,अखिलेश कुमा,र आलोक कुमार,चंद्रिका यादव, अश्वनी सिंह,ओम प्रकाश यादव, आलोक श्रीवास्तव, कुंदन सिन्हा, विनोद चौधरी, विनोद पांडे सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे । संचालन कार्यकारी मंत्री आलोक कुमार राय ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *