अब घर घर पहुंचेगी कांग्रेस

गाज़ीपुर। भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के सचिव, यूपी के सह प्रभारी और छत्तीसगढ़ के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय में मंगलवार को शामिल हुए। इस अवसर पर यूपी के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही “भारत जोड़ो यात्रा” आगामी 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी, जिसमें गाज़ीपुर के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में सहभागिता सुनिश्चित है, साथ ही 26 जनवरी से “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” जो बूथों से होते हुए लोगों के घरों तक जाएगी। उसका भी शुभारम्भ और सफल आयोजन करने के संदर्भ में आज बैठक की गई है। साथ यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनावों में जिसे सरकार हर हालत में टालना चाहती है, उसमें भी हम पूरी दमदारी से मिलजुलकर चुनाव लड़ें, इन मुद्दों पर बैठक की गई है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील राम ने भी राजेश तिवारी की बातों का स्वागत और समर्थन करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे मौजूदा भाजपा सरकार घबराई हुई है, उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग के लोग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। जिसके चलते गाज़ीपुर में आयोजित प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन व सहयोग मिला था, उसी तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में जिले से जबरदस्त भागीदारी का आश्वासन देते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में कोर्ट के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए सकारात्मक रणनीति और सुयोग्य प्रत्याशियों को उतारने की बात कही ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मकसूद खान, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, डॉक्टर जनक कुशवाहा ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह, शफीक अहमद, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सिंह मुन्ना ,राजीव सिंह ,रामानुज पांडे, मंसूर जैदी ,चंद्रिका सिंह, महबूब निशा, राम नगीना पांडे,सतीश उपाध्याय ,संदीप विश्वकर्मा , आशुतोष गुप्ता ,दिव्यांशु पांडे, उषा चतुर्वेदी,सीमा विश्वकर्मा, सुधांशु तिवारी, जफर उल्लाह अंसारी, विभूति राम, रतन तिवारी ,आदिल अख्तर, शबीहुलहसन, मुसाफिर बिंद ,अजय दुबे, सोनिया सिंह, हामिद अली, राघवेंद्र जी ,हर्ष पांडे, बृजेश कुमार गौतम ,ओम प्रकाश पांडे, विद्याधर पांडे ,नसीम अख्तर ,गायत्री प्रजापति, अंजर समीम ,रूद्रेश निगम, कैलाशपति कुशवाहा ,ओमप्रकाश राजभर, इंद्रमल यादव, डॉक्टर सुमेर सिंह कुशवाहा ,जफर सादिक सिद्दीकी ,वीरेंद्र कुमार राय ,सुमन चौबे, डॉक्टर गुड्डू कुमार, अक्षयवर विंद ,कमलेश्वर प्रसाद उर्फ झुन्ना ,कमला यादव, मक्खन वर्मा ,शशि भूषण राय, नीरज त्रिपाठी, मोहम्मद शकरुल्लाह वारसी, देवेंद्र कुमार सिंह ,विश्वनाथ जायसवाल, राजेश उपाध्याय, अमित पांडे बसंत पांडे, इज़हार कुरैशी ,अवधेश साहू, अनुराग पांडे ,कृष्णा तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी रविकांत राय ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *