31 प्रवक्ता,6सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

गाजीपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए ’’मिशन रोजगार’’ के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में 1395 चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से आयोजित कर नियुक्ति पत्र वितरित किया। रायफल क्लब सभागार में जनपद के नवनियुक्त 31 प्रवक्ताओं एवं 06 सहायक अध्यापकों को सांसद गण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त प्रवक्ताओं  एवं सहायक अघ्यापकों के चेहरे खिल उठे।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पारदर्शी तरीके से सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की गई सभी नियुक्तियों में योग्य लोगों की नियुक्ति की गई है। नव चयनित प्रवक्ताओं/शिक्षकों की नियुक्ति से पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनेगा। उन्होने कहा कि गत वर्षों में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग सहित अन्य भर्ती बोर्डाें में लोगों का विश्वास बढ़ा है और योग्यता के अनुरूप उनका शासकीय सेवाओं में चयन हुआ है। चयनित प्रवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर आचरण और कृतित्व से अपने व्यक्तित्व को चमकाएं। अपनी क्षमता को पहचाने, अकेला शिक्षक समाज में व्यापक परिवर्तन कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को जागृत करके उनके भविष्य को बेहतर ढंग से निखार सकते हैं। उन्होने कहा कि सीखने की कोई सीमा नहीं होती, प्रत्येक गतिविधि से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। छात्रों की जिज्ञासा के प्रति हर वक्त जागरूक रहें। छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ संस्कारपरक शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास करें।

       इस अवसर पर सांसद एवं विधायकगणों  ने माध्यमिक शिक्षा के सभी नवनियुक्त प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए उन्हें उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों में विषय की समझ को जाग्रत करते हैं। शिक्षण एक पवित्र कार्य है, जो सकारात्मक सोच एवं समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *