डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था करे सरकार

गाजीपुर । जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश में फैल रहे डेंगू तथा अन्य संक्रामक बीमारियां को लेकर सरजू पांडे पार्क में राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन सदर तहसीलदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्राप्त कर राज्यपाल तक भेजने का आश्वासन दिया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि डेंगू सहित विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर आमजन को इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिए सरकार को समुचित कदम उठाना चाहिए। प्रदेश में जिस तरह से डेंगू का फैलाव हो रहा है यह एक चिंता का विषय है । कांग्रेस पार्टी इसके लिए प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कर आमजन की सुरक्षा की मांग करती है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं उसे ठीक करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए ।
प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है अस्पतालों में दुर्व्यवस्था फैली हुई है । सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। यदि सरकार का यही रवैया रहा तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रवि कांत राय,अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, ज्ञान प्रकाश सिंह ,सतीश उपाध्याय ,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुधांशु तिवारी, दिव्यांशु पांडे ,संजय गुप्ता, संजय सिंह ,मुस्ताक अली ,मोहनराम, शंभू ,कुशवाहा ,महेंद्र कुशवाहा ,हरिओम दुबे ,अभिषेक आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *