कलश स्थापना के साथ एलजी के घर शुरु हुई भागवत कथा

मुहम्मदाबाद। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे पैतृक गांव मोहनपुरा में पत्नी, पुत्र,पुत्र वधू सहित सपरिवार घर पहुंचे। जहां परिवार के अन्य सभी सदस्य ठाकुर जी के दरबार में पूजा अर्चना कर वाराणसी के विद्वान ब्राह्मण आचार्य पं कृष्णा दीक्षित के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन ब्राह्मणों के द्वारा भागवत पाठ के शुभारंभ हेतु संकल्प और पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों तथा विधि विधान से कराया गया।सभी अनुष्ठान और पूजा कार्य में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आस्था श्रद्धा के साथ परिवार के छोटे बड़े एक एक सदस्य को उचित सम्मान के साथ पूजा कार्य में सहयोग करते रहे।
श्री सिन्हा कल दो दिवसीय व्यक्तिगत दौरे पर सायंकाल लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचे और लोगों से औपचारिक भेंट मुलाकात कर सपरिवार रात्रि प्रवास अपने शास्त्री नगर स्थित आवास पर किए। प्रातः काल काफिले के साथ पैतृक घर भागवत कथा पाठ के निमित्त पहुंचे थे।
श्री सिन्हा परिजनों सहित हजारों ग्रामीण महिलाओं पुरुषों तथा जिले भर के संभ्रांत लोग मोहनपुरा गांव के नजदीक मगई नदी तट पर पूजा हेतु जल लेने पहुंचे । जहां विधि विधान मंत्रोच्चार के बीच ब्राह्मण जनों के नेतृत्व में नदी तट पर देवताओं का आह्वान और पूजन कर कलश यात्रा जल लेकर भागवत कथा परिसर पहुंची ।जहां परिवार सहित ग्रामीण जन कलश लेकर चल रहे थे वहीं मनोज सिन्हा “भागवत गीता” सर पर लिए थे। कलश यात्रा में बीच बीच लोग देवताओं के जयकारे भी लगाए जा रहे थे‌।यह कथा लगातार सोमवार 7नवम्बर तक प्रतिदिन चलती रहेगी तथा मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय,जिला प्रभारी अशोक मिश्रा,प्रो शोभनाथ यादव,सुनिल सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता,संकठा प्रसाद मिश्रा, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अखिलेश सिंह,श्यामराज तिवारी,डा मुराहु राजभर,अजीत सिंह,मनोज सिंह, चतुर्भुज चौबे सहित आदि लोग उपस्थित थे‌।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *