परंपरानुसार हुआ पूजन अर्चन

गाजीपुर। जखनियां तहसील अंतर्गत बेसो नदी के रमणीय तट पर स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ में विजयादशमी के अवसर पर पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नन्दन यति जी महाराज ने परम्परानुसार ध्वज, शिव, शक्ति, शस्त्र, शास्त्र व शमी पूजन किया। स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज ने प्रमुख यजमान जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव व अन्य लोगों के साथ सिद्धेश्वर महादेव तथा शमी वृक्ष की पूजा किया। अंत में पीठाधीश्वर ने माता वृद्धाम्बिका (बुढ़िया माई) को भोग लगा हलवा-पूड़ी का महाप्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया। कार्यक्रम पर बारिश का थोड़ा असर जरूर पड़ा, लेकिन बूंदाबांदी के बीच श्रद्धालु नर-नारी डटे रहे।
पूर्वांचल में तीर्थस्थल का रूप ले चुके करीब 800 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम की आराध्य भगवती बुढ़िया माई (वृद्धाम्बिका देवी) के दरबार में शारदीय नवरात्र पर्यन्त चले यज्ञ-जप व धार्मिक अनुष्ठान पूर्णाहुति के साथ ही दशहरा के दिन सदियों से चली आ रही परम्परानुसार सिद्धपीठ के 26वें पीठाधिपति महामण्डलेश्वर भवानीनंदन यति ने वैदिक ब्राह्मणों के साथ प्रातः काल से ही हरिहरात्मक पूजन, शस्त्र पूजन, शात्र पूजन व ध्वज पूजन के बाद शक्ति की प्रतीक व सिद्धपीठ की आराध्य भगवती बुढ़िया माई की पूजा कर परम्परागत पवित्र हलुआ पूड़ी का भोग लगाया। इसके बाद श्रद्धालुओं के समूह के साथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक द्वारा शिवपूजन, पवित्र शमी वृक्ष की पूजा की गयी। स्वामी भवानीनन्दन यति ने भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि अति प्राचीन सिद्ध संतों की तपस्थली सिद्धपीठ अध्यात्म जगत में तपोभूमि के रूप में विख्यात है। अमृतमयी बुढ़िया माई की कृपा व सिद्ध संतों के तप से आज यहां की माटी भी अमृत के समान हो गयी है। यहां के सिद्ध संतों के ज्ञानरूपी प्रकाश से समूचा अध्यात्म जगत आलोकित है। मैं स्वयं इस पीठ के माटी की सेवा का अवसर प्राप्त कर अपने को सौभाग्यशाली समझता हूं। उन्होंने दशहरा के अवसर पर लोगों से अपने अंदर छिपी बुराइयों का परित्याग कर सत्य आचरण करने का आह्वान किया। कहा कि माला जपने से भजन नहीं होता, विचार को अच्छा रखना ही भजन कहलाता है। अंत में महामंडलेश्वर ने बुढ़िया मां को चढ़ा हलवा पूरी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया, जिसे पाने के लिए हजारों भक्त कतारबद्ध रहे। इस मौके पर संत देवरहा बाबा, जंगीपुर विधायक डा. वीरेन्द्र यादव, डा. विभा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, सपा नेता डॉ. सानन्द सिंह, डा. रत्नाकर त्रिपाठी, जितेंद्र नारायण सिंह वैभव, राजन पाण्डेय, आनन्द मिश्रा, संतोष यादव, डा. सुश्री अमिता दूबे, रिंकू सिंह, लौटू प्रजापति आदि रहे। हथियाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं तथा स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम सम्पादन में सराहनीय योगदान दिया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *