दिया गया करियर परामर्श

गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज, के सभागार में पी० जी० कॉलेज, एवं श्री अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु के संयुक्त प्रयास से “सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर और व्यवसाय” विषयक एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन गुरुवार को किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीयूष शुक्ल, श्री अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु एवं प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ । मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य पी० जी० कॉलेज के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया | कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि पीयूष शुक्ल ने सामाजिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर और सम्बंधित व्यवसाय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सामाजिक क्षेत्र में रोजगार का सृजन एक शिक्षक और छात्र कैसे और किस प्रकार से कर सकता है इस बारे में भी समझाया। रोजगार एवं व्यवसाय से सम्बंधित फंडिंग करने वाले संस्थानों की सूची भी उपलब्ध कराई और उनके द्वारा लाभान्वित होने के तरीकों को बताया।मुख्य अतिथि ने यह भी बताया की तकनिकी एवं विज्ञान के छात्र कैसे सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं और एक सफल रोजगार का सृजन कर सकते हैं । श्री शुक्ल ने परंपरागत शिक्षा के विषयों के छात्रों हेतु प्लेसमेंट के बारे में अवगत कराया ।
प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों के सपनों और उत्साह की उड़ान को हर संभव सफल करने हेतु शैक्षिक रूप से तैयार होने के लिए शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डा. हरेंद्र सिंह ने किया। उपप्राचार्य डा. दिनेश कुमार सिंह ने अतिथिगण का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और संस्थान में सामाजिक क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर और व्यवसाय से सम्बंधित योजनाओं को प्रारम्भ करने हेतु आश्वस्त किया ।कार्यक्रम में प्रोफे. एस डी परिहार, प्रोफे. एसएन सिंह, प्रोफे.जी. सिंह , डॉ.अमित प्रताप, प्रोफे.डीआर सिंह , डॉ. श्रीकांत पांडेय, डॉ. प्रतिमा सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *