गलत भुगतान पर कार्रवाई तय-डीएम

गाजीपुर ।निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन तथा संचालन प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पशुओं के लिए माह अगस्त के भरण पोषण एवं सहभागिता योजना में समिति द्वारा अनुमोदित धनराशि की स्वीकृति प्रदान की । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि भरण पोषण योजना के अन्तर्गत माह अगस्त हेतु 34 गो-आश्रय केन्द्रों के 2620 गोवंश तथा सहभागिता योजना के अन्तर्गत माह अगस्त में 596 गोवंश की समीक्षा किया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा सौभाग्य योजना अन्तर्गत उपस्थित पशु चिकित्सकों से अब तक कितने पशुओं को चिन्हित कर पशुपालकों को सुपुर्द किए गए हैं की जानकारी ली तथा पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की एक टीम बनाकर जॉच का निर्देश दिया। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के परिवारो में दुधारू पशुओं की सुपुर्दगी की जाये। उन्होने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं की बराबर वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए यदि किसी पशु के मृत्यु के बाद भी उसका भुगतान किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही तय है। उन्होने निर्देश दिया कि सहभागिता योजना के तहत पशुपालकों में दिये जाने वाले भुगतान समय से किया जाये। इसमे लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक मे निर्माणाधीन बृहद गोवंश आश्रय स्थल पिपनार, कान्हा गोशाला जमानिया एवं सादात को पूर्ण कराने, गोवंशों हेतु भूसा एवं साथ-साथ चोकर व दाना की उपब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण व लम्पी स्कीन डिजीज से बचाव/टीकाकरण, क्रिटिकल गैप्स योजना की विस्तरपूर्वक जानकारी ली। निर्माणाधीन कान्हा गोशाला जमानियां 10 अक्टूबर एवं कान्हा गोशाला सादात को 15 अक्टूबर तथा वृहद गोशाला पीपनार को माह अक्टूबर तक पूर्ण कराकर पशुओ को संरक्षित कराने का निर्देश दिया। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि राजमार्गाें पर किसी भी दशा में निराश्रित गोवंश विचरण करते न पाये जायें इसकी जिम्मेदारी स्वयं सम्बन्धित अधिकारी की होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *