विकास भवन के शौचालयों का मरम्मत नहीं हुआ तो होगा सत्याग्रह


गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक विकास भवन में सोमवार को हुई ।जिसमें परिषद से सभी संबद्ध संगठनों को द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव कराने हेतु निर्णय लिया गया ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिन संबद्ध संगठनों का अधिवेशन 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है उसे 30 अक्टूबर तक करा कर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने विगत वर्षों में 5-11-2019 से 6-11-2019 तक विकास भवन के शौचालय की मरम्मत को लेकर के विकास भवन के प्रांगण में सत्याग्रह किया गया था। जिसमें जिला विकास अधिकारी के द्वारा 15 दिन के लिखित आश्वासन पर सत्याग्रह समाप्त कराया गया था। विकास भवन में स्थित शौचालय की मरम्मत करा दिया जाएगा,किंतु आज तक विकास भवन में किसी भी शौचालय का मरम्मत नहीं कराया गया है। जिससे विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारियों,कर्मचारी तथा दूर दराज से आए आगंतुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।अगर विकास भवन के शौचालयों का मरम्मत नहीं कराया जाता है, तो एक बार पुनः विकास भवन में सत्याग्रह किया जाएगा। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि जिन संगठनों का संबद्धता शुल्क नहीं जमा है,उसे जमा कर दें। क्योंकि आने वाला समय संघर्ष का है। परिषद के मुख्य सलाहकार एसपी गिरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिन संगठनों की जो भी समस्याएं हैं,परिषद की बैठक में दे सकते हैं। जिससे संबंधित अधिकारी से निस्तारित कराया जा सके । प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश यादव ने कहा कि परिषद के साथ शिक्षक संघ खड़ा है और आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी और शिक्षक लामबंद होंगे । परिषद के संप्रेक्षक राकेश कुमार पांडे ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के अधिवेशन में कर्मचारियों से पहुंचने का अपील किया। बैठक में आलोक कुमार राय, विनोद कुमार पांडे, गिरजा शंकर कुशवाहा, अमित कुमार, बालेंद्र त्रिपाठी,अभय कुमार सिंह अखिलेश कुमार सिंह, आदित्यनाथ विजेता, रमेश कुमार पांडे,अनिल कुमार गोस्वामी, रमेश कुमार,हनुमान यादव,शमीम आलम, राजेश कुमार,रामधनी,अजमत, रितेश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार मौर्या, दिनेश सिंह यादव,चंद्रभान सिंह,मुन्नू लाल ,आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन आलोक कुमार राय ने किया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *