सेवा पखवाड़ा के नौवें दिन पं दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

गाजीपुर। पं दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के स्थापना काल से अनवरत महामंत्री पद पर रहकर संगठन कार्यों को अपनी सेवाएं देते रहे तथा जीवन के अन्तिम 7 महीने पूर्व वह अध्यक्ष बने। यह बात सेवा पखवाड़ा के नवें दिन रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने भाजपा कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि उनका सादा,सरल जीवन अन्तिम समय तक सिर्फ एक झोले में रहा। उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय अत्यन्त कष्टमय जीवन जीते हुए गरीबी को करीब से देखा था और अन्त्योदय का प्रतिपादन किया।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पं दीनदयाल उपाध्याय की सोच और सपनों को संकल्पित रुप से पूरा कर रहे है। कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल का छः महीना आज पूर्ण हुआ। सभी मंत्री अनवरत बगैर विश्राम किये लगातार अन्त्योदय विकास हेतु तत्पर हैं। जिलों में प्रवास के दौरान किसी दलित के घर ही भोजन करते हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि आज युवाओं, महिलाओं तथा समाज के हर उम्र वर्ग के अंतर्मन की सोच को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छी तरह समझ रहे हैं और पं दीनदयाल जी के विचार सिद्धांत एकात्म मानववाद से भारत के भविष्य को मजबूती दे रहे हैं।
लोक सभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय जी का मूल सूत्र “एकात्म मानववाद” सिर्फ नारा नही बल्कि भारत के समृद्धि और खुशहाली का मूल मंत्र है जिस सोच और कार्य पद्धति के आधार पर आज भारत विश्व पटल के शीर्ष पर स्थापित होने की ओर तेज गति से अग्रसर है।
कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय ने सम्बोधित करते हुए कहा पं दीनदयाल जी बिना किसी अपेक्षा के समाज हित में अपना जीवन समर्पित कर दिए ।
इससे पहले मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मिश्रबाजार स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके 106 वीं जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पं दीनदयाल उपाध्याय के सम्मान में नारे लगाए। मंत्री टैक्सी स्टैण्ड कार्यालय पंहुचे जहाँ उन्होंने मनीषियों के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन कर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना।
इस अवसर पर प्रवीण सिह, अच्छे लाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल,अर्जुन सेठ, सुनील गुप्ता,सुमित तिवारी, संतोष जायवाल,अमरनाथ दूबे, कुँवर बहादुर सिह, सोमेश राय,अनिल वर्मा,अविनाश सिंह, किरन सिह, साधना राय,समरेंद्र सिंह,निर्गुण दास केशरी, सनी चौरसिया,हर्षित सिंह, निखिल राय,सूर्य प्रकाश यादव,हेमंत तिवारी, सहित सभी सभासद, पदाधिकारी, सोशल मीडिया प्रमुख आदि उपस्थित रहे। संचालन रासबिहारी राय ने किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पं दीनदयाल उपाध्याय की 106 वीं जयन्ती बूथ स्तर पर पूरे जिले में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में श्रद्धा सम्मान के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनकर मनायी गयी।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियाँ विधानसभा के बरहट बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनकर पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए सदैव चिंतन शील दीनदयाल जी के विचारों तथा सिद्धांतों के आधार पर मोदी जी कार्य कर रहे है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने सदर विधानसभा के सकरताली बूथ पर संकठा प्रसाद मिश्रा ने जंगीपुर बाजार स्थित काली माँ मंदिर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनकर पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *