जल संचयन के लिए भाजपाजनो ने ली शपथ

गाजीपुर।जल संरक्षण अभियान अंतर्गत बृहस्पतिवार को सायंकाल भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में जन जागरूकता रैली आमघाट गांधी पार्क से निकाली गयी । रैली महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा होते आमघाट गांधी पार्क में ही समाप्त हुई। रैली में नारों तथा प्रपत्रों के माध्यम से आम जन को सावधान करते हुए जल संचयन के लाभ से अवगत कराया गया। जल ही जीवन है,जल है तो कल है ,के नारों से वातावरण गूंज रहा था। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा की जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि दुनिया में 71 प्रतिशत जल होने के बावजूद उसका 97 प्रतिशत पानी नमकीन है जो जल पीने के काम नहीं आता है मात्र 3 प्रतिशत पानी पीने योग्य है। जल दोहन बंद हो वर्ना जीवन खतरे में पड़ सकता है।
काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने कहा कि जिस देश में कभी लोग दूध भी खरीद कर पीने में शर्म महसूस करते थे, वे लोग आज पानी खरीद कर पीने में गर्व महसूस करते हैं। लेकिन सरकार का पूरा पूरा प्रयास है कि शुद्ध पानी पर्याप्त मात्रा में सबको मिले इसके लिए जल मिशन अभियान को घर घर तक पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर आमघाट पार्क में लोगों को जल संचयन और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल कादिर राईनी, रास बिहारी राय, सुनील गुप्ता, अभिनव सिंह, हेमन्त त्रिपाठी सन्तोष जायसवाल, अर्जुन सेठ, अजय कुशवाहा,राकेश जायसवाल,सोमेश राय , कुंवर बहादुर सिंह,रुपक तिवारी , अनिल वर्मा,सुनील वर्मा , श्याम चौधरी सुशील वर्मा , मनीष जायसवाल , मनीष गोयल , गिरधारी चौरसिया , शनि चौरसिया , धर्मेश राय , वेद राय , शुभ राय , गिरधारी जायसवाल ,निखिल राय,दुष्यन्त अग्रहरि और विशाल चौरसिया मौजूद रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *