पुरानी पेंशन के लिए सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद इकाई के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षा मित्रों के नियमितीकरण आदि मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 4 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार सदर को सौंपा गया। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कर्मचारियों शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी मतभेद भुलाकर के पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मंच पर हो करके आवाहन करें । प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है तो प्राथमिक शिक्षक संघ का अगला आंदोलन आमरण अनशन भी हो सकता है । प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय ने कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों शिक्षकों को आभार व्यक्त किया।
विनोद पांडे ,मानवेन्द्र सिंह, अभय कुमार सिंह, अमित कुमार, अनिल पाण्डेय, हरिशंकर सिंह यादव, आशीष दूबे, राधेश्याम पाण्डेय, दुर्ग विजय सिंह, साहसी कान्त सिंह, जयराम सिंह आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *