व्यक्तित्व प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन सदैव आम जनमानस के भलाई और उनके विकास के लिए ही हुआ है। पिछले बीस वर्षों से लगातार सेवा का भाव लेकर मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हुए कार्य कर रहे हैं। उनका हर कार्य देशवासियों के लिए अनुकरणीय है। उपरोक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर आयोजित “व्यक्तित्व प्रदर्शनी” के उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को संगठन ने सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय ने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्म लेकर आज देश के सबसे मजबूत और शक्तिशाली नेता के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे नरेंद्र मोदी का जीवन लोककल्याण के लिए समर्पित है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सभी लोग जाने इसी उद्देश्य से आज इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन भानुप्रताप सिंह ने विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण कुमार सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुनील गुप्ता, अर्जुन सेठ, अमरनाथ दुबे, समरेंद्र सिंह, मुन्ना राय, संतोष जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह, प्रमोद अग्रवाल, गिरधारी जायसवाल, रूपेश कुमार, नीरज कुमार, गर्वजीत सिंह, गुलाम कादिर राईनी, शैलेश राम, निखिल राय, रूपक तिवारी, कमेलश बिंद, हर्षजित सिंह, शनि चौरसिया, हर्षित सिंह और सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *