उर्जा राज्य मंत्री ने खुद जाना जनपद की हकीकत

गाजीपुर । राज्य मंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग डा. सोमेंद्र तोमर जनपद में पहुंचकर निरीक्षण भवन लोनिवि में मीडिया के साथ वार्ता की। वार्ता के उपरान्त राज्य मंत्री विद्युत विभाग से समस्त अधिकारियों के साथ जनपद में हो रही समस्या एवं निस्तारण की जानाकरी लेते हुए समीक्षा बैठक की। बैठक में प्राप्त आवेदनो, मीटर बदलने एवं नये मीटर, नये कनेक्शन, जर्जर तारों, खराब ट्रान्सफार्मरों एवं समय पर बदले जाने वाले ट्रान्सफार्मरों, विद्युत उपभोगताओं के बकायेदारों एवं 1 लाख से अधिक के बकायदारों, ट्यूबेल का नये कनेक्श्न एवं मीटर लगाये जाने एवं प्रतिनिधियों के वाट्सप ग्रुप में सूचना लेने व देने की बाबत जानकारी ली। मंत्री ने विद्युत विभाग द्वारा रिपोर्ट न तैयार करने एवं जनपद की स्थिति को पूछे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुए कहा कि 8 दिन के अन्दर टोटल रिपोर्ट तैयार कर वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से अवगत कराया जाय। बैठक में शिवम राय एसीएन द्वारा फोन पर वार्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनो को तत्काल निस्ताण किया जाय एवं सभी से सहयोग एवं स्वेच्छा से वार्ता की जाय। जर्जर तारों को तत्काल बदला जाय।
बैठक के उपरान्त राज्य मंत्री ने विद्युत समाधान सप्ताह पर 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पीरनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों एवं निस्तारणों के बारे में जानकारी ली। फाईलों का रख रखाव एवं साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। पीरनगर उपकेन्द्र पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण किये गये सीधे फोन द्वारा मंत्री ने उपभोक्ताओं से वार्ता की एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए संतोषजनक पाने पर सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारी को धन्यवाद दिया। मंत्री ने जनपदवासियों से अपील किया है कि विद्युत समाधान सप्ताह पर किसी भी प्रकार की समस्या हो जैसे लम्बित बिलों का भुगतान, नये कनेक्शन, मीटरों में शिकायत की स्थिति, मीटरों को बदलने, लोड बढ़ाने तथा अन्य की समस्याओं को अपने नजदीकी फीटर/उपकेन्द्रो पर जाकर अपनी-अपनी समस्याओं को प्रातः 08 बजे से सांयः 08 बजे तक उपस्थित होकर तत्काल निस्तारण करा लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कोई भी व्यक्ति कनेक्शन, खराब मीटर एवं बढे बिल से परेशान है एवं ट्रान्सफार्मरो के बदले जाने पर वसूली करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *