केंद्रीय मंत्री ने बांटी राहत सामग्री

गाजीपुर।जनपद में गंगा के लगातार बढते जलस्तर से उत्पन्न बाढ़ से गंगा तट के गांवों का जन जीवन पूरी तरह से संकट ग्रस्त हो गया है इससे निपटने के लिए शासन की ओर से मुस्तैदी के साथ लगातार प्रयास किए जा रहे है।
इसी क्रम में आज केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा विकास खण्ड सदर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बयेपुर देवकली का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा गंगादास बाबा आश्रम पर शिविर लगाकर लोगो से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा बाढ़ से प्रभावित लोगो में राहत सामग्री का वितरण किया तथा लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
राहत सामग्री में  10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 10 किलो चावल, 05 किलो लाई, 02 किलो अरहर दाल, 02 किलो भुना चना, 1 लीटर रिफाइन , 250-250 ग्राग हल्दी,धनिया,मिर्च, सब्जी मसाला, 01 पैकेट नमक, 1 किलो गुड़, 1 पैकेट मोमबत्ती, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचीस, तथा 02 नग साबुन का वितरण किया गया।
मंत्री ने प्रातः 09 बजे  बयेपुर देवकली स्थित गंगादास बाबा आश्रम पहुचकर  बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें आपदा इस की घड़ी में हिम्मत से काम लेते हुए अपने तथा अपने परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरों में जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाढ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने तथा उन्हे पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कृत संकल्पित है। भारत सरकार के निर्देश पर आपकी सेवार्थ यहां आयी हूं। आपदा की इस घड़ी में  आपकी  हर सम्भव मदद की जायेगी। किसी को कोई भी समस्या है तो उसे अवश्य अवगत कराइए । उन्होंने पशुओं को सुरक्षित स्थानों एवं गो-आश्रय स्थलों  पर ले जाने तथा उनके लिए चारा, पानी की व्यवस्था हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।  जिलाधिकारी एम पी सिंह ने लोगों को किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव,लेखपाल को अवगत कराते हुए जनपद स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका तत्काल समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, कृष्ण बिहारी राय,रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,अच्छेलाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता,शैलेष राम, चंदन बिंद,नीतीश दूबे पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह,  उपजिलाधिकारी  सदर प्रतिभा मिश्रा एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी सदर, एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

राजस्व वसूली पर ध्यान दें अधिकारी

                              …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *