कांग्रेस ने मनाई निषादराज और जगजीवन राम की जयंती

गाजीपुर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम जी तथा रामायणकालीन महानायक निषादराज गुह जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने की।

इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि स्व. बाबू जगजीवन राम जी स्वतंत्रता संग्राम के समर्पित सेनानी थे। उनका संसदीय जीवन, राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी, आज भी सभी के लिए प्रेरणादाई है। दलित समाज से होते हुए भी वह सर्व समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा ने कहा कि वे सकारात्मक सोच के साथ कार्य किये। कांग्रेस पार्टी के साथ ही उनकी नीतियाँ आज भी जनकल्याण में अनुकरणीय हैं। संसदीय जीवन में राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं समर्पण बेमिसाल रही । कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी का संपूर्ण जीवन राजनीतिक सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियां से भरा पड़ा हुआ है, शोषित और उत्पीड़ित दलितों मजदूरों के मूलभूत अधिकारों के लिए जगजीवन राम जी द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं। जगजीवन राम का ऐसा व्यक्तित्व था जिसने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे । साथ ही आज ही के दिन श्रृंगवेरपुर (वर्तमान प्रयागराज) के महान निषादराज गुह जी की भी जयंती है, जिन्होंने वनवासकाल के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी को गंगा पार कराया था और उन्हें अपने निवास पर रात्रि विश्राम कराया था। ऐसे महान व्यक्तित्वों को हम श्रद्धा से नमन करते हैं।
शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश( एडवोकेट)ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अन्य कांग्रेसजनों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और दोनों विभूतियों को नमन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक यादव, राजेश विश्वकर्मा, कमलेश्वर शर्मा, सुशील कुमार सिंह ,शैलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …