पहले भी कार्यकर्ता थे आगे भी रहेंगे

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय के शुक्रवार को जमानिया विधानसभा में प्रथम आगमन पर विधानसभा के मंडल भदौरा, दिलदारनगर, जमानियां दक्षिणी, जमानियां नगर, जमानियां उत्तरी मे मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत,अभिनन्दन किया गया ।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी का निर्वहन कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पहले भी कार्यकर्ता थे और आगे भी कार्यकर्ता ही रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि भाजपा सर्व समाज का संगठन है जहां सबको समान अधिकार है अन्य राजनीतिक दलों की तरह यहां वंशवाद की व्यवस्था और व्यापकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हर कीमत पर कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा की जाएगी। जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल है कहां कब किसको नीचे से ऊपर ले जाकर बैठा दे ये कोई नहीं जानता । कार्यक्रम में राम नरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, राकेश राय, राधेश्याम कुशवाहा,विष्णु प्रताप सिंह,जमानिया नगर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा,भदौरा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह,दिलदारनगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य,जमानिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संदीप बिंद,जमानिया उत्तरी मंडल अध्यक्ष अरविंद चतुर्वेदी जिला प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता,संतोष पाण्डेय ,मीडिया प्रभारी संजीत यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …