
गाजीपुर। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का जखनियां,सैदपुर, जंगीपुर, जहूराबाद विधानसभा के बाद बुधवार को सदर विधानसभा के महाराजगंज,फतेहउल्लाहपुर अगस्ता,धरीकला,सिरगीथा, नन्दगंज,मौनी बाबा धाम चोचकपुर, आदर्श बाजार सहित आदि स्थानों पर स्वागत अभिनन्दन किया गया। धरीकला के शिव मंदिर, नन्दगंज के संकट मोचन मंदिर तथा मौनी बाबा धाम पर आराध्य देवी देवताओं का दर्शन पूजन किया। इसके अलावा जनसंघ के नेता राजकिशोर जायसवाल से औपचारिक भेंट मुलाकात किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने अगस्ता, धरीकला ,ग्राम्य भारती विद्यालय नन्दगंज तथा मौनी बाबा धाम चोचकपुर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पित राष्ट्रवादी संगठन है। जिसके देवतुल्य कार्यकर्ता किसी अन्य राजनैतिक दल में नही होते, जो निस्वार्थ भाव से तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे या न रहें,की मूल भावना से देश को परम वैभव पर स्थापित करने तथा पं दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोडने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी के स्वागत सम्मान से प्राप्त उर्जा मेरे दायित्व बोध को मजबूत करने के लिए प्रेरणा स्रोत है। स्वभाव से स्वाभिमानी भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्य के लिए अडिग होकर राष्ट्र निर्माण के प्रति सदैव संकल्पबद्ध होकर कार्य करते हुए समाज में लोकतंत्र को मजबूत करना लक्ष्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिले में मनोज सिन्हा द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन उनके आर्थिक समृद्धि से नहीं बल्कि उनके चरित्र चिंतन के आधार पर होता है। सनातन की प्रचंड आंधी में 68 करोड़ लोगों ने कुंभ स्नान किया यह संभव तब हुआ जब एक संन्यासी उत्तर प्रदेश में नेतृत्व कर्ता है। भाजपा का विजय रथ लगातार परचम लहराये तथा गाजीपुर की सभी विधानसभा सीटो पर कमल का फूल खिले इस उद्देश्य को लेकर काम करना है। उन्होंने कहा कि यह फूलों की माला मेरी थाती है, जब जहां आपके मान सम्मान स्वाभिमान की बात होगी मैं सदैव आपके साथ खड़ा मिलूंगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, अमरेश गुप्ता,रूद्रा पांडेय, सुरेश बिंद,विष्णु प्रताप सिंह, हरेन्द्र यादव,पंकज राय, राकेश राय, भानु जायसवाल, इंद्रदेव प्रजापति, काशी चौहान, बलवंत बिंद,राणा सिंह, गोपाल राय,विनीत शर्मा,पवनजय पांडेय, अमरेश गुप्ता, मुरली कुशवाहा,हर्ष सिंह,प्रदीप बिंद, शशिकांत गिरी आदि लोग उपस्थित थे।
