
गाजीपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम 16-17 मार्च को गाजीपुर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय छात्रावास प्रमुख श्रीधर ने किया। कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्रावास प्रमुखों ने हिस्सा लिया।
सेवा समर्पण संस्थान के प्रतिनिधियों ने उपस्थित छात्रावास प्रमुखों को संस्थान की गतिविधियों और भावी योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रीधर ने कहा “हमारा संस्थान वनवासी समुदाय के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम छात्रावास प्रमुखों के सहयोग से वनवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे।”
कार्यक्रम में प्रांत प्रमुख छात्रावास संजीव गुप्ता, सह छात्रावास प्रमुख सुरेंद्र , कोषाध्यक्ष राकेश जयसवाल, संगठन मंत्री हरिहर सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से इसे सफल बनाया। जिला समिति की ओर से विभिन्न जनपदों से आए छात्रावास प्रमुखों को वस्त्र और बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।
सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष ने भी अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य वनवासी समुदाय के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करना है। छात्रावास प्रमुखों के साथ मिलकर हम वनवासी बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए अवसर सृजित करेंगे।”
यह कार्यक्रम वनवासी समुदाय के उत्थान और जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।