आग से कारखाना जला

सादात। बहरियाबाद के उत्तर मुहल्ला स्थित मस्जिद के पीछे पत्तल बनाने के एक कारखाने में आग लग जाने से करीब दो लाख से अधिक कीमत का सामान जलकर राख हो गया। बहरियाबाद कस्बा निवासी वसीमुल हक उर्फ हसीन का कागज क पत्तल, दोना, कटोरी बनाने का कारखाना है। सोमवार की रात कारखाना बंद कर उनका बेटा अमन बगल में स्थित घर चला गया। मंगलवार की भोर में कुछ महिलाएं टहलने निकली तो देखा कि कारखाने से धुआं निकल रहा है। शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझता तब तक तैयार लाखों का माल व कागज की थाली व प्याली बनाने वाली मशीनें जलकर खाक हो चुकी थी। सम्भावना जताई जा रही है कि बिजली के तार में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी हो।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …