
रेवतीपुर। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के पीएम-श्री नगसर और ताड़ीघाट कम्पोजिट विद्यालय के 50 छात्र- छात्राओं का जत्था सोमवार को अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मेदनीपुर से एक्सपोजर विजिट पर भारतीय बीज एवं शोध संस्थान कुसमौर मऊ के लिए दो बसों में रवाना हुआ।
एक्सपोजर विजिट में शामिल छात्र-छात्राओं के इस 50 सदस्यीय जत्थे को बीईओ अशोक कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान छात्र काफी प्रफुल्लित नजर आए । सभी एक ड्रेस में थे।इस दौरान शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा के द्वारा छात्रों को नि:शुल्क टीशर्ट,कैप,लंच पैकेट आदि वितरित किया गया।इस दौरान बीईओ अशोक कुमार गौतम ने कहा कि पीएम-श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों के छात्रों को विशेष रूप से एक्सपोजर विजिट से न सिर्फ अपने ऐतिहासिक और विज्ञान से सम्बन्धित जानकारी ले सकेगें,जिसका लाभ वह भविष्य में शैक्षिक कार्य के दौरान लाभ ले सकेगें।कहा कि इससे वैज्ञानिक सोच का विकास भी होता है। कहा कि छात्र विज्ञान में अपनी प्रतिभा दिखा सकेगें,जिससे कि उनकी जिज्ञासाओं को भी बल मिलेगा।कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच व समझ को विकसित करना भी प्रमुख है,इसके तहत छात्र विज्ञान के गूढ़ रहस्यों और अनसुलझे शोध व उसके प्रश्नों को सहजता से हल कर सकेंगे। कहा कि शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए यह राष्ट्रीय अविष्कार योजना अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि छात्र इस एक्सपोजर विजिट का पूरी तरह लाभ उठा भविष्य में देश के लिए शोध कर नाम रौशन करेगें।
बीईओ ने कहा कि इस एक्सपोजर विजिट में छात्र- छात्राओं को भारतीय बीज सोध संस्थान कुसमौर के रीजनल साइंस लैब,म्यूजियम,रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्रयोगशाला और वैज्ञानिक अनुसंधान में घूमने व वहां की स्थिति को समझने का एक बेहतरीन अवसर है,जिससे वह कुछ अध्ययन कर सकते है।
इस अवसर पर संत कुमार गुप्ता,प्रधानाध्यापक
सतीश उपाध्याय ,नवनीत कुमार सिंह,अलका सिंह,संजय राय,रमेंद्र राय,शीतोष खरवार,उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे।