
गाजीपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सी.पी.एम.) के प्रदेश कमेटी के आवाहन पर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर लगाने के ख़िलाफ़ सी.पी.एम. की जिला कमेटी व आम सदस्यों द्वारा सरजू पांडेय पार्क में धरना देकर गुरुवार को राज्यपाल उत्तर प्रदेश को मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।
धरना को संबोधित करते हुए किसान सभा के नेता जोगेन्दर यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश में बिजली का निजीकरण तेज़ी से करने को आमादा है जिससे प्रदेश वासियों को महंगी बिजली लेना पड़ेगा जोकि पहले से ही महंगाई के मार से त्रस्त हैं और हज़ारों स्थायी कर्मचारियों को असुरक्षा के अंधकार में धकेलने का प्रयास होगा।
सी.पी.एम. के जिला मंत्री मार्कण्डेय प्रसाद ने बताया कि सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों को लाभ देने के चक्कर में बिजली का निजीकरण करना चाहती है जिससे किसानों व आम जनता को और अधिक बिल का पैसा देने को मजबूर होना पड़ेगा। लगातार खराब और स्मार्ट मीटर ने पहले ही सरकार के दावों की पोल खोल दी है। उन्होंने बताया कि हम सरकार से मांग करते हैं कि बिजली के निजीकरण का प्रस्ताव तत्काल रोक दें और सस्ती, सुलभ और बाधारहित बिजली जनता को मिल सके।अंत मे अपनी मांगों का ज्ञापन ज़िला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल उ0प्र0 को सौंपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद, नारायण चौहान, तूफानी गौड़, रामबचन राम, भोला जी, चंद्रिका, घुरन दुबे, अफ़ज़ल, मयंक आदि शामिल रहे।
अध्यक्षता साथी जोगेन्दर यादव व संचालन साथी मार्कण्डेय प्रसाद ने किया।