तीन ब्लाक की महिला प्रधान हुईं प्रशिक्षित

गाजीपुर। उपनिदेशक (पंचायत)वाराणसी मंडल वाराणसी के तत्वाधान में विकास खंड मुहम्मदाबाद में दो दिवसीय अनावासिय महिला ग्राम प्रधान का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विकास खंड मुहम्मदाबाद पर विकास खंड भांवरकोल,बाराचवर और मुहम्मदाबाद की समस्त महिला ग्राम प्रधान का नेतृत्व क्षमता,संचार कौशल और लैंगिक समानता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिवस का समापन अशोक कुमार यादव,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) मुहम्मदाबाद,सूर्यभान राय सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)भांवरकोल, सुनील सिंह,वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली,द्वारा उपस्थित सभी महिला प्रधान को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद देते हुए किया गया । प्रशिक्षण में अशोक ने अपने संबोधन में कहा कि आपको दो दिवस के प्रशिक्षण में नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल के संबंध में जो जानकारी दी गई अगर आप अपने दायित्वों का स्वयं निर्वहन करेंगी तो विकास कार्य में और प्रगति होगी और विशेष कर महिलाओं और बच्चों के लिए आप और बेहतर कार्ययोजना बना सकती हैं। उसको अमल में ला सकती हैं।प्रशिक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं का ग्रामीणों तक पहुंच,नेतृत्व क्षमता में प्रभावी संचार का प्रयोग,लैंगिक समानता को बढावा देना इत्यादि पर विशेष फोकस किया गया।प्रशिक्षण में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर शशि कुमार,कन्हैया राम और सुनील सिंह की प्रमुख भूमिका रही ।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …