
गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2025 के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों का शपथग्रहण समारोह सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय व संरक्षिका के रूप जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, विशिष्ट अतिथि शक्ति सिंह प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश व अरूण कुमार त्रिपाठी सदस्य/पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश तथा अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण को जिला जज द्वारा शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला जज, जिलाधिकारी एवं ए0डी0जे0 प्रथम, सी0जे0एम , अपर जिलाधिकारी, अरूण कुमार त्रिपाठी, शंकर सिंह यादव प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरेन्द्रनाथ दूबे व संचालन धर्मचन्द यादव व शशिकान्त सिंह यादव ने किया।