कलक्ट्रेट बार के पदाधिकारियों ने ली शपथ

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2025 के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों का शपथग्रहण समारोह सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय व संरक्षिका के रूप  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, विशिष्ट अतिथि शक्ति सिंह प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश व अरूण कुमार त्रिपाठी सदस्य/पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश तथा अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण को जिला जज द्वारा शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला जज, जिलाधिकारी एवं ए0डी0जे0 प्रथम, सी0जे0एम , अपर जिलाधिकारी, अरूण कुमार त्रिपाठी, शंकर सिंह यादव प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरेन्द्रनाथ दूबे व संचालन धर्मचन्द यादव व  शशिकान्त सिंह यादव ने किया।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …