
सादात। बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को बीआरसी सादात के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ब्लाक के कुल 13 न्याय पंचायत से 65 निपुण बच्चों को शासन के निर्देशानुसार पुरस्कृत भी किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सीडीपीओ सोनम सिंह ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। सरकार का हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है। छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाय। ब्लाक के 13 न्याय पंचायत से पांच-पांच बच्चों के अनुसार कुल 65 निपुण बच्चों को पुरस्कार देते हुए कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय ने कहा कि निश्चित रूप से यह बच्चे प्रशंसा के पात्र हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और संकुल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए, ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो। इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू सिंह, शालिनी कुशवाहा, डा. रणवीर यादव, सन्तोष सिंह, डा. अभिषेक यादव, सुशील चौबे, सतीश सिंह, विवेक मणि सहित शिक्षक कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।