
गाजीपुर। अमेरिका से पिछले दिनों हथकड़ी बेड़ी में अपराधियों की तरह भेजे गए भारतीयों के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। उपस्थित मजिस्ट्रेट ने पत्रक लेकर इसे राष्ट्रपति को यथाशीघ्र भेजने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को अचानक एवं अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि हम इन गम्भीर अन्यायों के खिलाफ सामूहिक आवाज उठायें।जिस तरह से हथकड़ी बेड़ी डालकर भारतीयों को भेजा जा रहा है ये पूरे देश का अपमान है और मोदी सरकार के विदेश नीति की विफलता है। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि परेशान करने वाली रिपोर्ट से पता चलता है कि निर्वासित व्यक्तियों को अमानवीय हिरासत की स्थिति में यात्रा के दौरान हथकड़ी लगाये जाने और वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गम्भीर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। वहीं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा इस तरह का व्यवहार उनकी गरिमा का घोर उल्लघंन है और यह हमारे राष्ट्र की छवि को धूमिल करता हैं। निवर्तमान प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा व्यवहार पहली बार हुआ है, जो अमानवीय है, इन खतरनाक घटनाओं के बावजूद केन्द्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है। हमारे नागरिकों के लिये खड़े होने और मानवीय व्यवहार की मांग करने के बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इन कार्यों को उचित ठहरा रही है। इस पर ठोस कार्यवाही आवश्यक है। वैश्विक मंच पर हमारे नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने में सरकार की विफलता अक्षम्य है। हम सरकार की इस निक्रियता की घोर निन्दा करते हैं। कांग्रेस द्वारा दिए पत्रक में कहा गया है कि तत्काल केन्द्र सरकार निर्वासित नागरिकों को पुर्नवास के लिये व्यापक सहायता प्रदान करनी चाहिए और अपने लोगों की सुरक्षा के लिये पारदर्शी प्रवासन ढाँचे की स्थापना करनी चाहिए।

कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान रेवतीपुर ब्लाक के ग्राम बसुका के शहीद हुए स्वर्गीय सब इंस्पेक्टर अंजनी राय की बड़ी भाभी उर्मिला देवी के निधन के समाचार प्राप्त होने बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शोक संवेदना पत्र को भी लेकर कांग्रेस कमेटी के लोग उनके घर जाकर दुख की इस घड़ी में परिजनों को शोक संवेदना दिए।
इस अवसर पर विद्याधर पांडे, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह ,राजेश गुप्ता ,मंसूर जैदी ,नईम प्रधान, राम नगीना पांडे, आलोक यादव, शबीहूल हसन, ओमप्रकाश पांडे, अजय चंद्र चौबे ,आशुतोष कुमार सिन्हा, रईस अहमद, सदानंद गुप्ता ,रतन तिवारी, राजेश उपाध्याय, प्रवीण दुबे, राहुल, एडवोकेट देवेंद्र सिंह ,जेपी पांडे, उषा चतुर्वेदी आदि लोगों उपस्थित रहे ।