निरीक्षण के बाद की सराहना

गाजीपुर। उप जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों का भांवरकोल के शेरपुर ग्राम सभा का गुरुवार को निरीक्षण किया।
शेरपुर में उपजिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को भी सुना।मोहम्मदाबाद की उप जिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी द्वारा शेरपुर में फार्मर रजिस्ट्री में गति लाने के लिए जन चौपाल लगाया गया।उन्होंने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की । उन्होंने किसानों की समस्या जैसे खाद और बीज की उपलब्धता के, खतौनी में संशोधन, वरासत आदि कार्य तत्काल पूर्ण करने का अपने मातहतों को निर्देश दिया एवं जनता को यथाशीघ्र निदान का आश्वासन दिया।


जन चौपाल में सचिव सूर्य भान राय ने “एक परिवार एक पहचान” योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा लोगों से फैमिली आईडी हेतु आवेदन करने का आग्रह किया ।
इसके पश्चात उपजिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में आरo सी o सेंटर जिसका शिलान्यास पूर्व में उनकी उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा किया था का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की सराहना की। तत्पश्चात अन्नपूर्णा मॉडल
शॉप, निर्माणाधीन पंचायत भवन और छठ पूजा हेतु
शेरपुर खुर्द में पोखरे का भी स्थलीय निरीक्षण किया ।

ग्रामीणों द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि छठ पूजा हेतु यहां हजारों महिलाएं आती हैं किंतु सरकारी बाधा की वजह से यह कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है उन्होंने सरकारी बाधा को दूर करने का आश्वासन दिया ।इस दौरान उनके साथ नायाब तहसीलदार भगवान पांडे, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता,एडीओ पंचायत एवं सचिव सूर्यभान राय, कानूनगो कंगल राम लेखपाल प्रशांत सिंह , अखिलेश कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय,ओम प्रकाश राय मुन्ना,जय शंकर राय पत्रकार, ज्ञानेंद्र राय पहलवान, उमेश राय,सोनू ,प्रधान यादव,शशि भूषण राय,दिनकर राय,हेमनाथ राय सहित समस्त कोटेदार उपस्थित रहे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …