सादात। नगर पंचायत प्रशासन ने गुरुवार को नगर के सभी 11 वार्डो से चयनित करीब तीन हजार असहाय, गरीबों, द्विव्यागंजनों को कम्बल वितरित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव और ईओ लल्लन यादव सहित सभासदों के हाथों कंबल पाकर लाभार्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। समता पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. रमाशंकर यादव ने कहा कि ठंड में गरीबों असहायों को कंबल वितरित करना पुनीत कार्य है। लाभार्थियों को कंबल वितरित करते हुए नपा अध्यक्ष सुमन यादव ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजन को देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सोनू ने पत्रकारों, प्रबुद्धजनों और संभ्रांतजनों को अंगवस्त्रम और बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समता पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव, पूर्व प्रधानाचार्य राममुरारी यादव, जगजीवन प्रसाद जायसवाल, सुदामा विश्वकर्मा, राजेंद्र भारद्वाज, रमाशंकर कुशवाहा, सूबेदार सनेही सहित समस्त वार्डों के सभासद और गणमान्यजन मौजूद रहे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …