सपा की ओर से एक लाख की मदद

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के नेतृत्व में विगत दिनों मारे गये बोगना निवासी जयकरन राम के घर पहुंचकर शोक सन्तप्त परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना जताया ।पार्टी की तरफ से एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान किया।
प्रतिनिधिमंडल ने शेष बचे हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग किया तथा जल्द से जल्द गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी।
बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने भाजपा सरकार को दलितों का दुश्मन बताते हुए कहा कि इस राज मे दलितों की हत्या आम बात हो गयी है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश मे जंगलराज कायम है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
प्रदेश मे कोई भी सुरक्षित नही है। आये दिन हत्या ,डकैती,लूट,छिनैती बलात्कार,की घटनायें हो रही हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं नही रेंग रही है। वह अपराध रोकने के बजाय अपने साम्प्रदायिक एजेंडो को मूर्त रूप देने मे व्यस्त है। उसका आम आदमी के सुख दुख से कुछ भी लेना देना नही है। वह केवल पूंजीपतियों की फिक्रमंद है।
प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ विरेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर चौधरी,राजेन्द्र यादव ,रविन्द्र प्रताप यादव ,सुजीत कुमार, लल्लन राम, आलोक कुमार, शशिकांत भारती,जितेन्द्र भारती,जितेन्द्र चौहान, उज्जवल कुमार , रविप्रकाश संत,रामनारायण यादव, बृजेश सिंह,संतोष चौबे थे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …