गाजीपुर ।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रांगण में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राज्य सभा सांसद डा0 संगीता बलवंत द्वारा 101 टी बी मरीजों को गोद लिया गया। जिन को सासंद ने अपने हाथों से पोषण पोटली वितरण किया। सांसद द्वारा टी बी मुक्त भारत अभियान के लिए जनमानस के लिए अपील भी पढ़ा ताकि टी बी बिमारी को लेकर जनमानस में जागरूकता पैदा किया जा सके। उन्होने अधिक से अधिक लोगों को टी बी मुक्त भारत अभियान में जुड़ने के लिए अपील भी की। कार्यक्रम को लेकर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2025 तक टी बी मुक्त भारत हो और हमारा प्रयास है कि 2025 तक टी बी मुक्त गाजीपुर बने। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील पाण्डेय द्वारा 25 टीवी मरीजों को, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर डाक्टर आनन्द मिश्रा द्वारा स्वयं 25 टीवी मरीजों को तथा अपने मेडिकल कॉलेज की सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि सभी लोग निः क्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को गोद लेकर टीवी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बने । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाक्टर राजेश कुमार सिंह द्वारा 25 टीवी मरीजों को गोद लिया गया। जिला क्षयरोग अधिकारी डाक्टर संजय कुमार 25 टीवी मरीजों को गोद लेकर पोटली दिए जाने के लिए आगे आए । क्षयरोग विभाग के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा दो-दो टीवी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुजीत पांडे, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ मनोज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, जिला पी पी एम कोऑर्डिनेटर अनुराग पांडे, सुनील कुमार वर्मा, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव, अरविंद अश्वनी, इंद्रेश, अजय तथा क्षयरोग विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …