गाजीपुर। बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बहरियाबाद के संस्थापक, शिक्षाविद हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी (रह.) की स्मृति में उनके पुत्र सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एवं प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने सोमवार को करीब 300 विधवा, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरित किया। बतौर मुख्य अतिथि बहरियाबाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि ठंडक के मौसम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्य है। ऐसे कार्य के प्रति सामर्थ्यवान लोगों से आगे आने का आह्वान किया। इस मौके प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहमत अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद अली, उप प्रबंधक सलीम अंसारी, मदरसा के प्रधानाचार्य अहमद अली, मास्टर आजम, लियाकत अली, दिलीप सिंह, फुरकान, हर्ष सिंह, सरवर, अफरोज सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक एवं बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक तथा समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि गरीब, मजलूमों की यह सेवा ईश्वर की कृपा से ही सम्भव है। सेवा का यह कार्य विगत वर्षों की भांति आगे भी निरंतर चलता रहेगा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …