गाजीपुर।दुनिया को अपने अद्वितीय ज्ञान ,प्रखर सनातनी विचारों और भारतीय संस्कृति की पावन सुगंध से अनुप्राणित करने वाले स्वामी विवेकानन्द जी के 160 वीं जयन्ती पर रविवार को नगर के वंशी बाजार में विवेकानन्द पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण कर नमन वंदन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि युगद्रष्टा, महायोगी स्वामी विवेकानंद जी भारतीयता के प्रतीक युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रकाश पूर्ण प्रेरणा स्त्रोत है। जो सदैव सत्य, कर्म और राष्ट्रभक्ति का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की सोच थी भारतवासियों में शिक्षा, सुसंस्कारों की आवृत्ति पैदा करके देश के उज्जवल भविष्य की भव्यता को साकार कर सकते हैं। उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह , रामेश्वर तिवारी,अविनाश सिंह ,निखिल राय, हर्षित सिंह, सूर्य प्रकाश यादव,शिवम् राय, शशांक राय , गौरव श्रीवास्तव,नंदू कुशवाहा ,विशाल चौरसिया, योगेश शुक्ल आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …