ऐसा काम न करें कि दोबारा आना पड़े जेल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार संजय श्रीवास्तव ज़ोनल सचिव/जेल पर्यवेक्षक वाराणसी जोन की उपस्थिति में जिला अपराध निरोधक कमेटी के द्वारा जिला कारागार में कैदियों को 100 कम्बल वितरित किया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह , जेलर आर के वर्मा,डिप्टीजेलर रविन्द्र सिंह , सुखवती देवी मौजूद रहे। जेल में कुल बंदियों की संख्या 676 है।बंदियों में विचाराधीन पुरूष 463 महिला 21, सिद्धदोष पुरुष 125, सिद्धदोष महिला 10, अल्पवयस्क 57, महिला किन्नर 01, महिला के साथ बच्चे 06 हैं। सुबह नाश्ते में कैदियों को चाय ,दलिया दी गई, दोपहर खाने में रोटी, चावल, अरहर की दाल, आलू पालक मूली दी गई।जोन सचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा कैदियों से पूछने पर बताया गया कि यहां जेल प्रशासन द्वारा हम लोगों को हर तरह से ख्याल रखा जाता है,और खाने पीने की व्यवस्था जेल मैनुअल के अनुसार मिलता है।जोन सचिव ने कैदियों से निवेदन किया इस वर्ष आपको जब भी रिहाई मिले भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे फिर आपको जेल आना पड़े। जिला सचिव अभिषेक कुमार ने ने बताया कि यह संस्था जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है और कैदियों के शिक्षा, चिकित्सा,खान पान ,रख रखाव आदि का समय समय पर रिपोर्ट कर शासन को अवगत कराती है। इस मौके पर जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, मुकेश उपाध्याय, पवन मिश्रा,विनीत कुमार दुबे, सुनिल गुप्ता, डॉ अनिल चौहान,सुजीत कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, मोइद्दीन,शिवेश पाण्डेय, विनीत चौहान, सुनिल सिंह, शेर शाह आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …