गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर देश भर में पत्रकारो में आक्रोश है। इस घटना को लेकर जिले के पत्रकार संगठनों ने पत्रकार सुरक्षा की मांग करते हुए मंगलवार को मिश्र बाजार स्थित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा से पत्रकारों द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। कचहरी स्थित सरजू पांडेय पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा गया। पत्रक में मांग की गई कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के खुलासे पर ठेकेदार ने उनकी हत्या करा दी। इससे पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बने। मारे गए पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार को मृत्युदण्ड दिया जाए, पत्रकार द्वारा घटनाओं व भ्रष्टाचार की खुलासे के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी किया जाए, पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा दिया जाए। मऊ जनपद में विगत दिनो 6 पत्रकारों पर फर्जी घटनाक्रम में हुए मुकदमे को निरस्त किया जाए, जौनपुर में हुए पत्रकार पर हमले की न्यायिक जांच की जाए और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न बन्द करके इसके दोषी कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की जाय। पत्रक देने वालों में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत अध्यक्ष शिव प्रताप तिवारी,
प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अभिषेक सिंह सहित उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन, श्रमजीवी पत्रकार संगठन, जर्नलिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जिला पत्रकार समिति,
यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन
एवं समस्त पत्रकार संगठन के सदस्य/पदाधिकारी शामिल रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …