किन्नर परिवार की आर्थिक मदद कर सरकार को घेरा

गाजीपुर। नन्दगंज बाजार में मारे गये हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर के बरहपुर स्थित आवास पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजकुमार पांडे ने उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने गंगा किन्नर की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। जिले एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ जंगलराज फैला हुआ है। इस प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नही है। कानून व्यवस्था के सवाल पर योगी सरकार पूरी तरह से फेल है। अपराधी बेलगाम हैं। कानून का खौफ खत्म हो गया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस तत्काल गंगा किन्नर के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।
इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजकुमार पांडे ने गंगा किन्नर के परिजनों को 20000रुपये की आर्थिक मदद भी किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …