सम्मान में निकालेगी मार्च कांग्रेस

गाजीपुर। कांग्रेस कैंप कार्यालय सकलेनाबाद में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम और निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अजय राय के निर्देश पर 24 दिसंबर को दिन में बाबा साहब डॉ० भीम राव आंबेडकर जी के सम्मान में एक मार्च निकाल जाएगा। सुनील राम ने कहा कि विगत दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संसद में भारत रत्न डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर जी के बारे में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक तरीके से टिप्पणी की गई। जिसके लिए उन्हें माफी मांगने और तुरंत बर्खास्त किए जाने की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही सरकार और पीएम मोदी द्वारा नहीं की गई। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार अजय राय के निर्देश पर 24 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे स्थानीय अंबेडकर पार्क लंका में सभी कांग्रेस जन और संभ्रांत नागरिक एकत्रित होकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी के सम्मान में मार्च करते हुए स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन देंगे। संदीप विश्वकर्मा ने उक्त मार्च के लिए जनता जनार्दन का भी आह्वान किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ,पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव एवं चंद्रिका सिंह ,आलोक यादव, झुन्ना शर्मा सदानंद गुप्ता, ओमप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …