पेंशनर्स की समस्याओं का होगा समयबद्ध निस्तारण

गाजीपुर । जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी वि०/रा० दिनेश कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित एवं कुछ विभागों के आहरण/वितरण अधिकारी के साथ-साथ समस्त पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे। जिसमें मौजूद पेंशनर्स ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा। इनमें अधिकांश की समस्या अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित थी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि०/रा० दिनेश कुमार ने कहा कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने बताया की वयोवृद्ध पेंशनर्स को जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए कोषागार आने की आवश्यकता नही है। बल्कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए विकल्पों के माध्यम से डिजीटल रूप से जीवित प्रमाण-पत्र प्रेषित किया जा सकता है। यदि पेंशनर को 80 वर्ष उम्र पूर्ण करने पर अतिरिक्त लाभ मिल चुका है तब उसके बाद के लाभ के लिए बार-बार कोषागार आने की जरूरत नही है। अपने आप साफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट हो जाएगा। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल बिल और पुनरीक्षित पेंशन के प्रकरण को रखा। इस मौके पर  जनार्दन सिंह, विन्ध्याचल यादव, जटाशंकर मौर्या, अम्बिका दूवे आदि ने भी अपनी-अपनी विचार व्यक्त किये। संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषागार कर्मचारी  राहुल, फहीम अहमद, विनोद, संजीव कुमार, दुर्गेश बहादुर आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …