गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से पी० जी० कालेज परीक्षा केंद्र पर करायी जा रहीं हैं। पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार दो दो घंटे की तीन पाली में हो रही हैं। सुचिता पूर्ण विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार महाविद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल की ओर से अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए चार छात्रों का निष्कासन किया गया है। यह सभी छात्र परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए थे।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा
पी० जी० कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भी तीनों पालियों में परीक्षा सुचिता पूर्ण संपन्न करायी जा रहीं है। इस दौरान आंतरिक उड़ाका दल के साथ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा से जुड़े इंतजामों का जायजा भी लिया। उन्होंने कक्ष निरीक्षण कर परीक्षा के बाबत क्लासरूम में किए गए इंतजाम का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षा मानक अनुसार आगे भी होती रहेंगी। आंतरिक उड़ाका दल गेट पर ही छात्र-छात्राओं के दाखिल होने के साथ ही उनकी जांच कर रहा है।किसी भी तरीके के अनफेयर मिंस (अनुचित साधन) के प्रयोग करते हुए पाए जाने वाले छात्र छात्राओं के खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। प्राचार्य के निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर एस० एन० सिंह, डॉ० रामदुलारे, डॉ.श्रवण कुमार शुक्ला, डॉ० रामदुलारे, डॉ० आबिद अंसारी, डॉ० अविनाश राय, डॉ० शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ० हरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …