गाजीपुर । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मुहम्मदाबाद में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 163 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए और मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातों तहसीलों की सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 474 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 24 शिकायत/प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया ।
तहसील जखनियां में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 107 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 05 का मौके पर निस्तारण किया। तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 26 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 52 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके 02 का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 44 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 59 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त 06 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिया। उन्होनेे कहा कि आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को निस्तारण निर्धारित समयान्तराल में करने का निर्देश दिया इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, डी एफ ओ, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज पाठक, परियोजना निदेशक राजेश यादव ,तहसीलदर मु0बाद, क्षेत्राधिकारी मु0बाद एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।