कर्नल ने ट्रेनिंग का किया औचक निरीक्षण

सादात। एनसीसी 89 बटालियन बीएचयू वाराणसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके सिंह मंगलवार को सादात के समता पीजी कॉलेज पर चल रहे एनसीसी कैडेटों के तीन दिवसीय ट्रेनिंग का औचक निरीक्षण किए। उन्होंने कैडेटों से संवाद करते हुए उनका हौसला अफजाई करने के साथ ही ट्रेनिंग में दी जा रही सीख को जीवनोपयोगी बताते हुए इसे आत्मसात करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट देश के भविष्य हैं, जिनके आचार-व्यवहार से ही देश की दशा-दिशा तय होगी। बता दें कि एनसीसी 89 बटालियन से संबद्ध नगर के समता इंटर कॉलेज (105), बापू इंटर कॉलेज (105) और समता पीजी कॉलेज (55) को मिलाकर कुल 165 कैडेटों का तीन दिवसीय ट्रेनिंग चल रहा है। नायब सूबेदार कौशल कुमार, हवलदार सवित कुमार और हवलदार चंद्रभूषण, कैप्टन डॉ. अशोक कुशवाहा, कैप्टन सर्वेश सिंह यादव, लेफ्टिनेंट शुभम सिंह के द्वारा कैडेटों को परेड, फायरिंग, पीटी, नक्शा, युद्ध में दुश्मन पर अटैक और बचाव करने तथा हथियार आदि की जानकारी दी जा रही है। इस दरम्यान बीएचएम राजन पठानिया, समता कालेज के प्रबंधक सभाजीत सिंह यादव, प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीयूष वर्मा, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश यादव, कैप्टन डॉ. अशोक कुशवाहा, कैप्टन सर्वेश यादव, लेफ्टिनेंट शुभम सिंह, संतोष कुमार आदि रहे। ट्रेनिंग का निरीक्षण करने के बाद वापस लौट रहे सीओ कर्नल पीके सिंह से वार्ता करते हुए कालेज के प्रबंधक सभाजीत सिंह यादव ने कालेज में एक प्लाटून सीट वृद्धि की मांग किया। सीओ ने आवेदन प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही का भरोसा दिया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …