गाज़ीपुर। 26 नवंबर को हर साल देश में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष सुनील राम की अगुवाई में शहर के लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आज मनाया जाने वाला संविधान दिवस सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को याद करने का दिन है। यह हमें बताता है कि हमारे पास क्या अधिकार हैं और हमें देश के प्रति क्या कर्तव्य निभाने चाहिए। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि इस संविधान को भारत की आजादी के बाद आज ही 26 नवंबर 1950 को लागू किया गया था, तत्कालीन कांग्रेस लीडर्स और विशेष रूप से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी और संविधान सभा के सभी सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान था। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों ने जो मेहनत की, वह आज हमारे जीवन के हर हिस्से को प्रभावित करती है। इसे 26 नवंबर 1949 को अंतिम रूप दिया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि संविधान के प्रारूप को तैयार करने में बाबा साहब का अहम दायित्व था, इस संबंध में संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई। डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा जी इस सभा के अंतरिम अध्यक्ष बने और बाद में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी को स्थायी अध्यक्ष चुना गया, संविधान का मसौदा तैयार करने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन लगे थे। इस दौरान 166 बैठकें हुईं, इसके बाद देश का संविधान अपने अस्तित्व में आया। प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह देश की आत्मा है। इसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता, और बंधुत्व जैसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों को शामिल किया गया है। संविधान दिवस उन महान नेताओं और विचारकों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने हमारे देश को लोकतांत्रिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, चंद्रिका सिंह ,राम नगीना पांडे ,कुसुम तिवारी, मनीष राय, सबीहुल हसन ,महबूब निशा, विद्याधर पांडे, सदानंद गुप्ता, रईस अहमद, छोटेलाल गौतम, गयासुद्दीन अंसारी ,जफरुल्लाह अंसारी, राशिद भाई, धर्मेंद्र कुमार, सुधांशु तिवारी, ओम प्रकाश पासवान, आशुतोष श्रीवास्तव, तसव्वर अंसारी, आनंद प्रकाश, विनोद गुप्ता ,रीता चौबे, पवन राय, सुधीर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …