मुहम्मदाबाद में जिया टाइल्स स्टोर का भव्य उद्घाटन

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर)। नगर के वकीलबाड़ी मुहल्ले में शनिवार को जिया टाइल्स स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में टाइल्स के ऐसे कलेक्शन वाले शोरुम की कल्पना अभी लोग नहीं करते थे। शोरुम का उद्घाटन हाजी अलीम खां ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर आए अतिथियों और ग्राहकों को जानकारी देते हुए जियाउद्दीन खां और पूर्व सभासद जलालुद्दीन खां उर्फ लड्डू ने बताया कि बाथरूम, किचन से लगायत पूरे मकान के निर्माण की जरूरत टाइल्स, मार्बल और ग्रेनाइट की यहां से पूरी हो जाएगी। मूल्य भी सामान्य बाजार से कम रहेगा। पसंद के लिए पूरी वेरायटी है।सोमानी टाइल्स के साथ दूसरी प्रमुख कंपनियों के भी टाइल्स उपलब्ध हैं।

इस मौके पर प्रमुख रुप से डा. एसजी राय, मदन चौधरी, अनिल चौधरी, आसिफ, एकराम खां, रज्जन नेता, पूर्व सभासद व अधिवक्ता तंजेब खां, अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव,अविनाश प्रधान,भोलू खां, आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …