महिलाओं-बालिकाओं को सशक्त बनाना

गाजीपुर । आकांक्षा समिति के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिलाधिकारी/अध्यक्ष आकांक्षा समिति गाजीपुर आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग में आयोजित हुआ। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण व परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में आकांक्षा समिति के सदस्य/सचिव एवं पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह मौजूद रहीं ।
जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य और आय सृजन पहल के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना है। शिक्षा स्वास्थ्य और आय सृजन पहल के माध्यम से उ0प्र0 की महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने और मॉनिटरिंग के लिए आकांक्षा समिति का गठन 1987 में हुआ था।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि आंकाक्षा समिति के तत्वावधान में यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होने आंकाक्षा समिति के उद्देश्यों एवं कार्याें के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि यह समिति एक रजिस्टर्ड एन जी ओ है, जो प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों की पत्नियों और समाज सेवा के लिए सक्रिय अन्य महिलाओं के प्रतिभागिता से बना हुआ है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की धर्मपत्नी डा0 रश्मि सिंह के मार्ग दर्शन में आकांक्षा समिति का गठन इस जनपद में शुरू करने के लिए पहल की गयी। इसके लिए पिछले माह बैठक कर समिति का गठन किया गया। इस समिति के माध्यम से जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आंकाक्षा हॉट लखनऊ भेजा गया था जहां इस जनपद के ओ डी ओ पी (एक जनपद एक उत्पाद) जूट वाल हैंगिग का स्टाल समूह की महिलाओं ने लगाया जो सराहनीय रहा। जिसका मुख्यमंत्री ने भी  अवलोकन किया था। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नोएडा, जम्मू, उड़ीसा, मुम्बई एवं अन्य राज्यों में भी आयोजित प्रदर्शनी में अपने स्टाल लगाकर जनपद का नाम रौशन कर चुकीं हैं। उन्होने कहा कि इसी तरह के विभिन्न प्रकार के समूह गांवों में बने हुए हैं जो  इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आकांक्षा समिति का उद्देश्य महिलाओं मे सशक्तिकरण के लिए उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वावलम्बन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय महिलाओं के  स्वास्थ्य के लिए है जन्म से किशोरावस्था एवं जब वह मॉ बनती है तो उनके स्वास्थ्य का विषय हमेशा उपेक्षित रह जाता है। इसके लिए आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे स्वास्थ्य परीक्षण, न्यूट्रिशन एवं प्रोपर मेडिकेशन किशोरियों के लिए कितना आवश्यक है के प्रति  जागरूकता पैदा की गई ,इसी उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी  और उनकी पत्नी डा0 मोनिका पाण्डेय को इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ कर प्रतिभाग करने पर धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होने इस समिति के सदस्यों को भी आगे भी इस तरह के कार्याें को सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होने उपस्थित छात्राओं से कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाते हुए  एक्सपर्ट चिकित्सकों से अपने-अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराये, क्या कमी है, क्या न्यूट्रिशन लेना है इसकी जानकारी लें तथा अपने पास पड़ोस में भी जागरूक करें।
पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए यह एक सकारात्मक कदम है। ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालयों  में आयोजित होने चाहिए  जिससे महिलाओं/बालिका में जागरूकता पैदा हो। यह स्वास्थ्य शिविर विद्यालय तक ही न रहे पूरे जनपद में इस तरह का आयोजन हो, शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि जब एक महिला सशक्त होती है तो उसका पूरा परिवार सशक्त होता है, इसके साथ पूरा जनपद, प्रदेश व इसके बाद पूरा देश सशक्त होगा। इस कार्यक्रम के लिए उन्होने जिलाधिकारी को बधाई दी।


स्वास्थ्य शिविर मे डा0 मोनिका पाण्डेय (गाइनाकोलोजिस्ट) एवं डा0 अनुपमा सिंह (गाइनाकोलोजिस्ट) उपस्थित छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने छात्राओं मे सेनेटरी पैड व फल का वितरण किया। कार्यक्रम में समिति की सदस्य सचिव विनीता सिंह , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुनील पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर हर्षिता तिवारी, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया, जिला मत्स्य अधिकारी सपना पुरी, खण्ड विकास अधिकारी बाराचवर सीमा, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी, चिकित्सकगण उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …