उपराज्यपाल ने दी श्रध्दांजलि

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को प्रथम दिन दोपहर में गाजीपुर पहुंच कर विभिन्न स्थानों पर लोगों से भेंट किया तथा सायंकाल 6-00 बजे भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ दूबे के विशेश्वरगंज टैक्सी स्टैंड स्थित आवास पर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। उन्होंने अमरनाथ दूबे के पुत्र विवेक दूबे और विकास दूबे सहित परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट किया।इस अवसर पर उन्होंने उनको स्मरण कर उनके हंसमुख छवि पर कहा कि दूबे जी बहुत मेहनती और कर्मठ व्यक्ति थे।
अमरनाथ दूबे का 75 वर्ष की अवस्था में 25अक्टूबर को निधन हो गया था।
इस दौरान पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह,रामनरेश कुशवाहा, विनोद अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद,अभिनव सिंह छोटू, समरेन्द्र सिंह, संतोष जायसवाल, अविनाश सिंह, रासबिहारी राय,रुपेश सिंह, विजय कुमार राय, धर्मेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …