गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की गई तथा 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत के सर्वे रिपोर्ट में बचे पात्र लाभार्थियों की समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी को निर्देशित किया कि जनपद में 70 साल से ऊपर के व्यक्तियों का अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाया जाए ताकि वह लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डा.रामकुमार तथा समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी डीआईयू टीम समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं बीसीपीएम मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …