
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 सितम्बर से शुरू प्राथमिक सदस्यता अभियान में जिले भर से भारी संख्या में प्राथमिक सदस्य बने।जिसके साथ ही 16 अक्टूबर से प्रारंभ सक्रिय सदस्यता अभियान में अंतिम रूप से जांच के बाद जिले के सभी 34 मंडलों में ऐतिहासिक 2659 सक्रिय सदस्यों की प्रथम सूची बुधवार भाजपा जिला कार्यालय पर चस्पा की गई।
सक्रिय सदस्यता सत्यापन अधिकारी सुशील उपाध्याय , जिला सत्यापन सहायक जिला महामंत्री प्रवीण सिंह तथा जिला सत्यापन सहायक नितीश दूबे
के नेतृत्व में सारे आवेदन पत्रों की सघन जांच की गई और जिला कार्यालय के मुख्य द्वार पर सक्रिय सदस्यों की पहली सूची चस्पा की गई।
इस अवसर पर सत्यापन अधिकारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर जनपद में प्राथमिक सदस्यता के अलावा भारी संख्या में सक्रिय सदस्यों का बनना पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भारी उत्साह से पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को सफल बनाया है ।
सक्रिय सदस्यता सत्यापन सहायक व जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह से लगातार रात दिन मेहनत करते हुए समाज के प्रत्येक क्षेत्र के प्रत्येक घरों मे पहुंच कर लोगों को भाजपा के नीतियों से परिचित कराया जिसके माध्यम से सदस्यता का कीर्तिमान स्थापित किया है।इस भारी सदस्य संख्या से भाजपा संगठन मजबूत हुआ है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ,अविनाश सिंह, सुरेश बिंद, निखिल राय आदि लोग उपस्थित थे।