गाजीपुर। छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस डा0 ईरज राजा तथा नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सिकन्दरपुर घाट से नाव द्वारा प्रस्थान कर चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्टर घाट के अलावा अन्य छोटे बड़े घाटों का निरीक्षण किया। नाव से ही छठ व्रती महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को जिलाधिकारी ने शान्तिपूर्व ढ़ंग से सम्पन्न कराने एवं गहरे पानी में न जाने की अपील करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त घाटों पर चौकसी रखने का निर्देश दिया।
उन्होने घाटों पर बैरिकेटिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात गोताखोरों का भी निरीक्षण किया। आये हुए महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने पुलिस बल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो। लगातार भ्रमण करते रहेंगे। किसी प्रकार की घटना न हो। उन्होंने आये हुए श्रद्धालुओं से अपील किया कि ज्यादा पानी के अन्दर न जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार,एस.पी.सिटी, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।